संवाददाता, उचकागांवस्थानीय थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव में करीब एक साल से टूटे विश्वास और भाईचारे के विश्वास को कायम करने की पहल ग्रामीणों ने शुरू कर दी है. कई दिनों से दोनों पक्ष के लोग आपसी बातचीत के बाद पूर्व के हुए विवादों के कारणों को खंगाल रहे है. इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने यह फैसला किया है कि दोनों पक्ष से किए गए प्राथमिकी को भी सुलह सपाटे के जरीए समाप्त कर दिया जाये. इसके लिए गांव के राधेश्याम विद्यार्थी, शंभु साह, गुरूदयाल साह, मौलाना सिबुतुल्लाह, जकारी मियां, आबिद मियां आदि लोगों ने बैठ कर इसकी तैयारी पूरी कर ली है. दोनों पक्षों के इस फैसले से इलाके के आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि पिछले एक साल से बंकीखाल गांव में एक मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में रोड़ेबाजी की घटना हो गयी थी जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव का स्थिति बन गया था. मामले में थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष यदि आपस में मिल बैठ कर विश्वास और भाईचारे को कायम कर लेते है तो यह गांव और इलाके के लिए अच्छी बात है.
बंकीखाल में आपसी विश्वास बनाने की पहल तेज
संवाददाता, उचकागांवस्थानीय थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव में करीब एक साल से टूटे विश्वास और भाईचारे के विश्वास को कायम करने की पहल ग्रामीणों ने शुरू कर दी है. कई दिनों से दोनों पक्ष के लोग आपसी बातचीत के बाद पूर्व के हुए विवादों के कारणों को खंगाल रहे है. इसके बाद दोनों पक्ष के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement