ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा रोजगार
हथुआ. प्रखंड के 50 ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा. इसके लिए खादी भंडार के तहत खादी सुधार योजना के अंतर्गत अमर चरखा आठ तकुआ का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया गया. इसमें प्रखंड के जिगना जगरनाथ कताई सेंटर में 25 तथा हथुआ कताई सेंटर में 25 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया. चरखा चलानेवालों को प्रति किलो […]
हथुआ. प्रखंड के 50 ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा. इसके लिए खादी भंडार के तहत खादी सुधार योजना के अंतर्गत अमर चरखा आठ तकुआ का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया गया. इसमें प्रखंड के जिगना जगरनाथ कताई सेंटर में 25 तथा हथुआ कताई सेंटर में 25 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया. चरखा चलानेवालों को प्रति किलो कताई के हिसाब से 100 रुपया भुगतान किया जायेगा. व्यवस्थापक सत्येंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद दोनों सेंटरों में कताई कार्य का उद्घाटन कर दिया जायेगा. साथ ही उक्त योजना बेरोजगार महिलाओं को रोजगार दिलाने की उद्देश्य से चलाया गया है. जिसके लिए पिछले एक दशक से चरखा से सुत कताई की कार्य धीमी पड़ गयी थी. लेकिन, खादी कपड़ों के डिमांड बढ़ने के बाद फिर यह रोजगार मुहैया कराया गया है.