चाहते हैं नयी ट्रेन, तो रेलवे को भेजंे राय

थावे में आपकी पहल से बनेगा रेल मंडलरेल मंत्रालय ने आम जनता को आमंत्रित कियाफोटो नं-6संवाददाता, गोपालगंज अगर आप अपने रूट पर नयी ट्रेन चाहते हैं या कुछ सुझाव देना चाहते हैं, थावे में रेल मंडल का निर्माण कराना चाहते हैं, थावे से देश के बड़े शहरों के लिए ट्रेन की उम्मीद रखते हैं, एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 AM

थावे में आपकी पहल से बनेगा रेल मंडलरेल मंत्रालय ने आम जनता को आमंत्रित कियाफोटो नं-6संवाददाता, गोपालगंज अगर आप अपने रूट पर नयी ट्रेन चाहते हैं या कुछ सुझाव देना चाहते हैं, थावे में रेल मंडल का निर्माण कराना चाहते हैं, थावे से देश के बड़े शहरों के लिए ट्रेन की उम्मीद रखते हैं, एक्सप्रेस ट्रेन चाहते हैं, थावे – छपरा रेलखंड का आमान परिवर्तन चाहते हैं, तो रेलवे को अपनी राय भेज सकते हैं. इसके लिए रेल मंत्रालय ने आम जनता को आमंत्रित किया है. रेलवे की वेबसाइट पर या मोबाइल नंबर 09717630982 पर 17 जनवरी तक अपनी राय भेज सकते हैं. मंत्रालय आपकी राय को स्वीकर कर जवाब भी उपलब्ध करायेगा. इसके लिए गोरखपुर जोन की तरफ से भी पहल की गयी है. इसकी पुष्टि सीपीआरओ आलोक कुमार ने की है.रेल मंत्रालय रेल बजट में देश भर की जनता से आम राय और सुझाव मांग रहा है. कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र या भारतीय रेल से संबंधित अपनी राय रेलवे की वेबसाइट पर दे सकता है. यही नहीं नयी ट्रेन, पुरानी का विस्तार, स्टेशनों का विकास, रेल मार्गों का विद्युतीकरण, नयी रेललाइन, दोहरीकरण, कारखानों का निर्माण, सुविधाओं में विकास जैसी अपनी इच्छा रेल मंत्री तक पहुंचा सकते हैं. वेबसाइट में इसके लिए अलग से एक ऑप्शन बना हुआ है. ऑप्शन में भी विभागों का बंटवारा है. यानी, ऑप्शन में नयी ट्रेन मांग कर सकते हैं. खान-पान या स्टेशन पर फैली गंदगी के बारे में भी आप सुझाव दे सकते हैं. अगर कोई साक्ष्य है, तो उसे भी संबद्ध कर सकते हैं. सुझावकर्ता को अपना नाम, मोबाइल नंबर, मेल आइडी और पता अनिवार्य रूप से लिखना होगा. आपकी राय और सुझाव पर रेलवे मंत्रालय अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त करेगा.

Next Article

Exit mobile version