ब्रेक के बाद फिर लौटी ठंड
फोटो-संवाददाता. गोपालगंज रविवार को भी सूरज पर कुहरे का पहरा रहा. ठंडी हवाएं दिन में नश्तर की तरह चुभती रहीं. अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 5.2 डिग्री रेकॉर्ड किया गया. ब्रेक के बाद फिर से ठंड लॉट आयी है. पछिया हवा पूरे दिन लोगों को चुभती रही. पूरे दिन आसमान में बादल छाये […]
फोटो-संवाददाता. गोपालगंज रविवार को भी सूरज पर कुहरे का पहरा रहा. ठंडी हवाएं दिन में नश्तर की तरह चुभती रहीं. अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 5.2 डिग्री रेकॉर्ड किया गया. ब्रेक के बाद फिर से ठंड लॉट आयी है. पछिया हवा पूरे दिन लोगों को चुभती रही. पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. ठंड के सीजन में अधिकतम तापमान का 15 डिसे नीचे जाना अपवाद है. पर, इस बार हुदहुद के चलते मध्य अक्तूबर में हुई भारी बारिश की वजह से दिसंबर भर अधिकतम तापमान औसत से कम रहा. खुद में यह अपवाद है. जनवरी में भी यह क्रम जारी है.