गणतंत्र दिवस : झांकियां निकाल फैलायी जायेगी जागरूकता

-14 विभागों में चल रही तैयारी – बेहतर प्रदर्शनवाली झांकियां होंगी पुरस्कृतसंवाददाता, गोपालगंजगणतंत्र दिवस के मौके पर सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी विभागों को अलग -अलग झांकियां तैयार कर सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 AM

-14 विभागों में चल रही तैयारी – बेहतर प्रदर्शनवाली झांकियां होंगी पुरस्कृतसंवाददाता, गोपालगंजगणतंत्र दिवस के मौके पर सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी विभागों को अलग -अलग झांकियां तैयार कर सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक बनाने की पहल की गयी है. डीएम कृष्ण मोहन ने सभी विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए भव्य एवं आकर्षक झांकियों का निर्माण कराये जाने एवं मुख्य समारोह स्थल मिंज स्टेडियम में प्रदर्शन किये जाने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोग सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक होते हुए योजनाओं का लाभ ले सके. डीएम कृष्ण मोहन ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करनेवाले तीन विभागों की झांकियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इसके लिए सभी विभागों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को झांकियों का निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया गया है. इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर 14 विभागों के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. झांकियां मिंज स्टेडियम के पूर्व गेट से प्रवेश कर उत्तरी गेट से निकाली जायेंगी. सभी विभागों के पदाधिकारी झांकियों की तैयारी में जुट गये हैं. क्या कहते हैं पदाधिकारीसरकार की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से झांकियों का आयोजन किया गया है. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के दौरान झांकियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. सुनील कुमार, डीडीसी

Next Article

Exit mobile version