-जिले में बने 38 परीक्षा केंद्र -760 नवसाक्षर महिलाएं हुईं शामिल -दो टीमों का हुआ गठन-कंट्रोल रूप बना साक्षरता कार्यालय फोटो न.10संवाददाता, गोपालगंजअक्षर आंचल योजना के तहत जिले में महादलित, अति पिछड़ा व अल्पसंख्यक नव साक्षर महिलाओं की प्रमाणीकरण परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए जिले में 38 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इस दौरान 760 नवसाक्षर महिलाओं ने परीक्षा दी. इसमें महादलित तथा अति पिछड़े वर्ग की 680 तथा अल्पसंख्यक समुदाय की 80 नवसाक्षर महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया. 34 परीक्षा केंद्रों पर महादलित तथा अति पिछड़ा वर्ग की महिलाएं तथा 4 परीक्षा केंद्रों पर अल्पसंख्यक समुदाय की नवसाक्षर महिलाएं शरीक हुईं . दो टीमों का हुआ गठनइस परीक्षा के लिए दो टीमें गठित की गयी थीं. एक टीम में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता राकेश कांत राकेश तथा जिला मुख्य समन्वयक ब्रह्मदेव यादव तथा दूसरी टीम में जिला मुख्य समन्वयक सुमन कुमार प्रतिनियुक्त किये गये थे. दोनों टीमों के सदस्यों ने परीक्षा संचालन की गहन जांच तथा समीक्षा की. इसके अलावा प्रखंडों में संबंधित केआरपी व प्रखंड समन्वयक इसकी देख-रेख में लगे रहे.765 नवसाक्षरों का हुआ था रजिस्ट्रेशनप्रमाणीकरण परीक्षा के लिए 765 नवसाक्षर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया था, लेकिन परीक्षा के दौरान 760 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी. प्रमाणीकरण परीक्षा के लिए जिला साक्षरता कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया था. इसमें चंदन कुमार, अनु कुमार शर्मा तथा मुखदेव की तैनाती की गयी थी.
BREAKING NEWS
नवसाक्षरों को मिलेगा साक्षरता का प्रमाणपत्र
-जिले में बने 38 परीक्षा केंद्र -760 नवसाक्षर महिलाएं हुईं शामिल -दो टीमों का हुआ गठन-कंट्रोल रूप बना साक्षरता कार्यालय फोटो न.10संवाददाता, गोपालगंजअक्षर आंचल योजना के तहत जिले में महादलित, अति पिछड़ा व अल्पसंख्यक नव साक्षर महिलाओं की प्रमाणीकरण परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए जिले में 38 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement