दूसरी शादी रचानें के लिये पत्नी को घर से निकाला
-तीन वर्ष हुई थी शादी संवाददाता.गोपालगंजदूसरी शादी रचाने के नाम पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है . पीडि़त पत्नी ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना के जंगलियां निवासी अफसाना खातून की शादी सीवान जिला के बड़हरियां निवासी आरिफ कमाल के साथ 20 जनवरी […]
-तीन वर्ष हुई थी शादी संवाददाता.गोपालगंजदूसरी शादी रचाने के नाम पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है . पीडि़त पत्नी ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना के जंगलियां निवासी अफसाना खातून की शादी सीवान जिला के बड़हरियां निवासी आरिफ कमाल के साथ 20 जनवरी 2011 को हुई थी. शादी के बाद उसे लगातार प्रताडि़त किया जाने लगा. इधर उसके पति दूसरी महिला से शादी रचानें के लिये उसे प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया हैं. वहीं फुलवरियां थाना के मुरार बतरहां गांव की कुलसुम खातून की शादी मीरगंज थाना के सलेमपुर गांवा के मो.शकील से 6 अप्रैल 2013 को हुई थी दहेज में दो लाख रुपया की मांग पुरी नहीं होने पर उसे प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है. पीडि़त पत्नी ने पति सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी हैं.