क्रिकेट मुकाबले में मांझागढ़ ने मोतिहारी को हराया
संवाददाता.मांझाक्रिकेट के हुई मुकाबले में मांझागढ़ ने मोतिहारी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया .उक्त सेमीफाइनल मुकाबले में मोतिहारी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 95 रन बनाकर मैच जीत लिया . मांझागढ़ के राहुल को 27 गेंद में धुऑधार 45 रन बनाने के लिये मैन ऑफ द […]
संवाददाता.मांझाक्रिकेट के हुई मुकाबले में मांझागढ़ ने मोतिहारी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया .उक्त सेमीफाइनल मुकाबले में मोतिहारी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 95 रन बनाकर मैच जीत लिया . मांझागढ़ के राहुल को 27 गेंद में धुऑधार 45 रन बनाने के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया . उक्त मुकाबला मोतिहारी के खेल मैदान में खेला गया. कैप्टन जूबैर खान ने बताया कि फाइनल में पूरी तैयारी के साथ कप जीतने का प्रयास किया .