नौकरी की लोभ देकर साढ़े तीन लाख ठगी
बैकुंठपुर. थाने के धर्मवारी गांव में विदेशी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया है कि इसी गांव के अब्दुल सलाम ने अपने बेटे जमील अख्तर की नौकरी के लिए चार लोगों को साढ़े तीन लाख रुपये दिये हैं. […]
बैकुंठपुर. थाने के धर्मवारी गांव में विदेशी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया है कि इसी गांव के अब्दुल सलाम ने अपने बेटे जमील अख्तर की नौकरी के लिए चार लोगों को साढ़े तीन लाख रुपये दिये हैं. महीनों बाद भी बेटे की नौकरी नहीं लगी, तब पिता ने सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया. दायर वाद के आधार पर सोमवार को थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.