साली को लेकर जीजा फरार
गोपालगंज. मेहमान बन कर घर आये जीजा रात्रि में साली को लेकर फरार हो गये. कुछ पता नहीं चला, तो पति ने कोर्ट में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. कोर्ट ने इसमें तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. गोपलपुर थाने के निर्जलहा गांव के संतोष कुमार ने अपने साढ़ू पर आरोप […]
गोपालगंज. मेहमान बन कर घर आये जीजा रात्रि में साली को लेकर फरार हो गये. कुछ पता नहीं चला, तो पति ने कोर्ट में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. कोर्ट ने इसमें तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. गोपलपुर थाने के निर्जलहा गांव के संतोष कुमार ने अपने साढ़ू पर आरोप लगाया है कि वे रविवार की रात उनके घर मेहमान बन कर आये रात्रि में ठहर गये. रात में ही उन्होंने उसकी पत्नी को बहला- फुसला कर अपहरण कर लिया है. उनकी पत्नी 50 हजार रुपये सहित दो लाख के गहने भी ले गयी है. साढ़ू कुचायकोट थाने के सिरिसियां गांव के रहनेवाले हैं.