वाहनों में लगायी जाये किराया तालिका

-पेंशनर्स एसोसिएशन ने उठायी आवाज -पेंशन भुगतान की शीघ्र हो व्यवस्था -एसोसिएशन की बैठक में लिये गये कई निर्णय संवाददाता.गोपालगंज वाहन में किराया तालिका लगाये जाने की आवाज पेंशनर्स एसोसिएशन की गोपालगंज इकाई के सदस्यों ने उठायी है. सोमवार को एसोसिएशन कि बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि परिवहन विभाग के द्वारा यात्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 AM

-पेंशनर्स एसोसिएशन ने उठायी आवाज -पेंशन भुगतान की शीघ्र हो व्यवस्था -एसोसिएशन की बैठक में लिये गये कई निर्णय संवाददाता.गोपालगंज वाहन में किराया तालिका लगाये जाने की आवाज पेंशनर्स एसोसिएशन की गोपालगंज इकाई के सदस्यों ने उठायी है. सोमवार को एसोसिएशन कि बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि परिवहन विभाग के द्वारा यात्री किराया का निर्धारण किया गया, फिर भी वाहन चालकों के द्वारा पुरानी दर से ही किराये की वसूली की जा रही है. जिस पर लगान कसने के लिए प्रशासन को वाहनों में किराया तालिका लगवाना चाहिए . साथ समय -समय पर वसूल की जा रही यात्री किराये की जांच करायी जाये, ताकि यात्री आर्थिक शोषण से बचें .वहीं स्टेट बैंक के द्वारा जीवन प्रमाण पत्र दिये के बाद भी पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिससे पेंशनर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उन्हें पेंशन भुगतान की शीघ्र व्यवस्था की जाये. वहीं एसोसिएशन के द्वारा संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाये जाने एवं पुराने सदस्यों के नवीकरण के कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया . बैठक की अध्यक्षता रामेश्वर सिंह ने की . जब कि इस मौके पर जिला सचिव प्रभुनाथ ओझा के साथ सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version