नुक्कड़ नाटक ने बताया पर्यावरण का महत्व
‘पर्यावरण के साथ, रउआ सबके हाथ’ नुक्कड़ नाटक की हुई प्रस्तुतिफोटो 08संवाददाताभोरे. पर्यावरण के महत्व एवं वृक्षों की हो रही कटाई को लेकर पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा भोरे में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. पटना के पटना राइट्स क्लेक्टिव के कलाकारों द्वारा भोरे के इ- किसान भवन परिसर में ‘पर्यावरण के साथ, […]
‘पर्यावरण के साथ, रउआ सबके हाथ’ नुक्कड़ नाटक की हुई प्रस्तुतिफोटो 08संवाददाताभोरे. पर्यावरण के महत्व एवं वृक्षों की हो रही कटाई को लेकर पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा भोरे में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. पटना के पटना राइट्स क्लेक्टिव के कलाकारों द्वारा भोरे के इ- किसान भवन परिसर में ‘पर्यावरण के साथ, रउआ सबके हाथ’ शीर्षक से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हुई, जिसमें कलाकारों के द्वारा नाटक के माध्यम से पर्यावरण के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. जीव-जंतुओं एवं पेड़-पौधों को बचाने एवं उनके महत्व को लेकर नाटक मंडली द्वारा बेहतर प्रस्तुति की गयी. वहां मौजूद लोगों को नाटक के माध्यम से यह शपथ भी दिलायी गयी कि वे कम -से -कम एक पेड़ जरूर लगायेंगे तथा हरे पेड़ काटने वालों का खुल कर विरोध करेंगे. इस नाटक दल का नेतृत्व जिला समन्वयक शैलेश पांडेय ने किया, जबकि नाटक प्रस्तुत कर रहे कलाकारों में अनिल सिंह, कुमार नरेंद्र, विकास कुमार, राम कुमार, संदीप कुमार, धर्मशीला एवं पूजा कुमारी शामिल थे.