सड़क जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बैकुंठपुर विधायक का पुतला फूंकाफोटो न. 19 सड़क जाम कर पुतला जलाते ग्रामीण संवाददाता. बैकुंठपुर लखनपुर-महम्मदपुर पथ को सोमवार को जाम कर सामाजिक कार्यकर्ता विजय बहादुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया. उग्र ग्रामीणों ने डाक बंगला रोड़ को जाम कर राज्य सरकार एवं पथ निर्माण विभाग के विरोध में घंटों नारेबाजी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 AM

बैकुंठपुर विधायक का पुतला फूंकाफोटो न. 19 सड़क जाम कर पुतला जलाते ग्रामीण संवाददाता. बैकुंठपुर लखनपुर-महम्मदपुर पथ को सोमवार को जाम कर सामाजिक कार्यकर्ता विजय बहादुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया. उग्र ग्रामीणों ने डाक बंगला रोड़ को जाम कर राज्य सरकार एवं पथ निर्माण विभाग के विरोध में घंटों नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री एवं स्थानीय विधायक का पुतला जला कर विरोध प्रकट किया. ग्रामीणों का आरोप था कि डेढ़ वर्ष पूर्व महम्मदपुर -लखनपुर पथ को चौड़ीकरण करने के नाम पर उखाड़ दिया गया. लेकिन, अबतक सड़क का चौड़ीकरण नहीं कराया गया. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, इस मार्ग से होकर गोपालगंज एवं पटना तक की दूरी करने वाली वाहनों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे स्थानीय सीओ इंदू भूषण श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पहुंच कर उग्र लोगों को शांत कराया. प्रदर्शन करने वालों में कृष्ण बिहारी प्रसाद यादव, राघव मिश्र, लाल बहादुर प्रसाद गुप्ता, महेश राय, मोहन सिंह, जितेंद्र सोनी, बिटू सिंह आदि शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version