आइडी बनाने का कार्य शुरू
संवाददाता.सिधवलियाकिसानों के आइडी बनाने का कार्य सोमवार से प्रारंभ हो गया. इसकी शुरुआत बीएओ कामेश्वर सिंह ने काशिटेंगराही में की. इस कार्य में प्रखंड के सभी कृषक सलाहकारों को लगाया गया है. जो घर -घर घूम कर किसानों का नाम, पता रकबा ,फसल सहित कुल तेरह कॉलम का एक प्रपत्र तैयार कर किसान का रजिस्ट्रेशन […]
संवाददाता.सिधवलियाकिसानों के आइडी बनाने का कार्य सोमवार से प्रारंभ हो गया. इसकी शुरुआत बीएओ कामेश्वर सिंह ने काशिटेंगराही में की. इस कार्य में प्रखंड के सभी कृषक सलाहकारों को लगाया गया है. जो घर -घर घूम कर किसानों का नाम, पता रकबा ,फसल सहित कुल तेरह कॉलम का एक प्रपत्र तैयार कर किसान का रजिस्ट्रेशन करेंगे, उसके बाद किसानों का आइडी नंबर तैयार होगा. बीएओ ने बताया कि अब किसान अपने आइडी नंबर के सहारे कृषि विभाग में सभी योजना ,कृषि यंत्र ,खाद बीज के ऑनलाइन अप्लाइ कर प्राप्त कर सकते हंै.