मांझा रेलवे स्टेशन पर दिया धरना

मांझा (गोपालगंज). मांझा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मांझा रेलवे स्टेशन पर धरना दिया. इस दौरान रेलवे प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी होती रही. कार्यकर्ता आमान परिवर्तन का कार्य तेजी से करने की मांग कर रहे थे. धरना के बाद स्टेशन अधीक्षक को मांग पत्र भी सौंपा गया. इससे पूर्व धरना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 AM

मांझा (गोपालगंज). मांझा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मांझा रेलवे स्टेशन पर धरना दिया. इस दौरान रेलवे प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी होती रही. कार्यकर्ता आमान परिवर्तन का कार्य तेजी से करने की मांग कर रहे थे. धरना के बाद स्टेशन अधीक्षक को मांग पत्र भी सौंपा गया. इससे पूर्व धरना को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक मुकेश राय ने कहा कि आमान परिवर्तन नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को आज भी लंबी दूरी की ट्रेनें पकड़ने के लिए सीवान, छपरा या गोरखपुर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस छोटी लाइन पर अभी सवारी गाडि़यां 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है. उन्होंने इस रेलखंड अंतर्गत पड़नेवाले स्टेशनों पर विद्युत व्यवस्था बहाल ठीक करने, आरक्षण की व्यवस्था करने तथा आरपीएफ की तैनाती करने की भी मांग की. धरना-प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, रेल महाप्रबंधक, जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया. इसमें शाहिद सिद्दीकी, जिला पार्षद सदस्य छोटेलाल चौधरी, विजय सिंह, राजू सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.