प्रमुख व उनके भाई पर रंगदारी की प्राथमिकी
मामला खेल के मैदान से जुड़ा होना हैभोरे. भोरे की प्रखंड प्रमुख, उनके भाई सहित 25 लोगों के विरुद्ध पूर्व जिला पार्षद ने रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर घर तोड़ देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि भोरे […]
मामला खेल के मैदान से जुड़ा होना हैभोरे. भोरे की प्रखंड प्रमुख, उनके भाई सहित 25 लोगों के विरुद्ध पूर्व जिला पार्षद ने रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर घर तोड़ देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि भोरे की पूर्व जिला पार्षद सदस्य सीता देवी ने भोरे के खेल मैदान के पूरब अपना नया मकान बनवाया है. उसी मकान पर भोरे की प्रमुख कलावती देवी, उनके भाई बुच्ची सिंह सहित 25 अज्ञात लोग पहंुचे. उन लोगों ने 2 लाख रुपये रंगदारी मांगी. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी. बाद में वे लोग हथियार से लैस हो कर फिर वहां पहुंचे तथा पूर्व जिप सदस्य को रंगदारी नहीं देने पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर उनके मकान को तोड़ दिया गया. उक्त आरोप लगाते हुए सीता देवी ने प्रमुख कलावती देवी, बुच्ची सिंह सहित 25 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, भोरे प्रमुख कलावती देवी के भाई बुच्ची सिंह ने बताया कि सीता देवी का आरोप बेबुनियाद है. हकीकत से उसका कोई वास्ता नहीं है. गांधी स्मारक हाइस्कूल के मैदान में खेल का आयोजन होता है. मैदान की जमीन को हमारे पूर्वजों ने दान में दिया था. इसी के पास सीता देवी ने मकान बनाया. खेल मैदान में भी उन्होंने मकान का निर्माण कराया. फरवरी में विद्या सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होना है. फील्ड की जमीन की मापी अंचल विभाग करा रही है. बाद में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बात से घबरा कर सीता देवी ने झूठा आरोप लगाया है.