थावे मंदिर में शादी रचा पति ने दिया धोखा

दूसरी शादी तय होने पर पत्नी को घर से निकाला महिला थाने में पहुंच कर पीडि़ता ने लगायी गुहार फोटो न. -15 महिला थाने में पहुंची पीडि़ता संवाददाता, गोपालगंज हाइस्कूल में पढ़नेवाली छात्रा के साथ प्यार का नाटक कर युवक ने शादी रचा ली. शादी के तीन माह बाद पत्नी को घर से निकला दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 6:03 PM

दूसरी शादी तय होने पर पत्नी को घर से निकाला महिला थाने में पहुंच कर पीडि़ता ने लगायी गुहार फोटो न. -15 महिला थाने में पहुंची पीडि़ता संवाददाता, गोपालगंज हाइस्कूल में पढ़नेवाली छात्रा के साथ प्यार का नाटक कर युवक ने शादी रचा ली. शादी के तीन माह बाद पत्नी को घर से निकला दिया गया. इधर, पति की दूसरी शादी तय होने पर पीडि़त महिला महिला थाने में गुहार लगाने पहुंच गयी. मंगलवार को महिला थाने में पहुंची पीडि़ता ने न्याय की गुहार लगायी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिधवलिया थाने के बलरा गांव की महिला हाइस्कूल की छात्रा थी. पढ़ाई के दौरान गांव के युवक हरे राम ने प्यार का झांसा देकर थावे मंदिर में युवती से शादी रचा ली. शादी करने के बाद उसने अपनी बहन के घर दो माह तक रखा. बाद में कमाने के लिए हैदराबाद चला गया. घर से पति के जाते ही परिजनों ने महिला को बेघर कर दिया. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति की दूसरी शादी भी परिजनों ने तय कर दी है. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version