डीएम का आदेश नहीं मान रहे निजी स्कूल संचालक
संवाददाता, उचकागांवफोटो ठंड कमने का नाम नहीं ले रही है. सरकार और जिला प्रशासन सभी सरकारी और गैरसरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का आदेश कर चुके हैं. लेकिन, निजी स्कूलों के संचालक डीएम के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कड़ाके क ी ठंड में भी बच्चे विवश होकर विद्यालय पहुंच […]
संवाददाता, उचकागांवफोटो ठंड कमने का नाम नहीं ले रही है. सरकार और जिला प्रशासन सभी सरकारी और गैरसरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का आदेश कर चुके हैं. लेकिन, निजी स्कूलों के संचालक डीएम के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कड़ाके क ी ठंड में भी बच्चे विवश होकर विद्यालय पहुंच रहे हैं. बच्चों के अभिभावक भी इस बात से नाराज हैं. गौरतलब है कि हथुआ प्रखंड लाइन बाजार में दर्जनों की संख्या में निजी विद्यालय हैं. प्रशासन ने ठंड क ो देखते हुए 15 जनवरी तक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है. लेकिन, आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. पूछे जाने पर हथुआ बीडीओ जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि जब डीएम साहब का आदेश है, तो विद्यालय बंद रहना चाहिए. यदि कोई निजी स्कूल का संचालक आदेश के खिलाफ स्कूल चला रहा है, तो कार्रवाई की जायेगी.