खाद की कालाबाजारी के खिलाफ प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान महासभा ने जाम की सड़कगन्ना घटतौली के खिलाफ किसानों ने दिया धरनाफोटो न.22संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के दिघवा दुबौली डाकबंगला चौराहे पर मंगलवार को महम्मदपुर-लखनपुर पथ जाम कर अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा यूरिया की कालाबाजारी, चीनी मिल द्वारा गन्ने की घटतौली पर रोक लगाने, किसानों को सब्सिडी से बीज-खाद और समय से ईख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

अखिल भारतीय किसान महासभा ने जाम की सड़कगन्ना घटतौली के खिलाफ किसानों ने दिया धरनाफोटो न.22संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के दिघवा दुबौली डाकबंगला चौराहे पर मंगलवार को महम्मदपुर-लखनपुर पथ जाम कर अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा यूरिया की कालाबाजारी, चीनी मिल द्वारा गन्ने की घटतौली पर रोक लगाने, किसानों को सब्सिडी से बीज-खाद और समय से ईख की परची उपलब्ध कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. किसानों द्वारा चक्का जाम धरना – प्रदर्शन की अध्यक्षता समाजसेवी जलेश्वर प्रसाद व मंच के सचिव सुरेश प्रसाद यादव ने की. प्रदर्शनकारी सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बाद में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद जाम हटा सके. किसानों की मांग से थानाध्यक्ष, बीडीओ तप्ति वर्मा से मिल कर अवगत कराया गया. प्रदर्शनकारियों में नयन कुमार, समशुद्दीन मियां, संजय राय, वकील राय, विजय सिंह, रविरंजय यादव, काशी नाथ राय, नंदलाल सिंह, रमेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version