रसोई गैस के लिए किया हाइवे जाम
बुला कर रसोई गैस नहीं देने पर फूटा उपभोक्ताओं का गुस्सा रसोई गैस की किल्लत नासूर बनती जा रही है. आये दिन हो-हंगामे के बाद भी उपभोक्ताओं को समय पर रसोई गैस की आपूर्ति नहीं की जा रही है. उपभोक्ताओं के आक्रोश का खामियाजा वाहन चालकों एवं यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. सुबह से […]
बुला कर रसोई गैस नहीं देने पर फूटा उपभोक्ताओं का गुस्सा
रसोई गैस की किल्लत नासूर बनती जा रही है. आये दिन हो-हंगामे के बाद भी उपभोक्ताओं को समय पर रसोई गैस की आपूर्ति नहीं की जा रही है. उपभोक्ताओं के आक्रोश का खामियाजा वाहन चालकों एवं यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. सुबह से लाइन में लगे रहने के बाद उपभोक्ताओं को खाली हाथ घर लौटना पड़ रहा है.
सासामुसा : रसोई गैस नहीं मिलने पर नाराज उपभोक्ताओं ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. कुचायकोट थाने के भठवां मोड़ के समीप मंगलवार को सड़क जाम कर नारेबाजी की गयी.
सड़क जाम से घंटों एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. नेशनल हाइवे पर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. मौके पर पहुंची कुचायकोट थाने की पुलिस को उपभोक्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस अधिकारियों के समझाने- बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. हंगामा कर रहे उपभोक्ता राम दयाल राय, विजय कुमार, सुनील कुमार, शाहिद अली, अनवर अली, कपिलदेव पांडेय, गुड्डु गिरि, दिनकर पांडेय आदि का आरोप था कि सुबह कुचायकोट गैस एजेंसी के गोदाम पर रसोई गैस देने के लिए बुलाया गया था.
घंटों कतार में रहने के बाद भी रसोई गैस नहीं मिली. गैस प्रबंधक द्वारा दूसरे दिन रसोई गैस देने की सूचना दी गयी. इस पर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. भठवां मोड़ के समीप नेशनल हाइवे को जाम कर दिया गया.