नगर पंचायत में खरीदे गये रिक्शा व ठेला
संवाददाता, मीरगंजनये साल में मीरगंज पहले से साफ-सुथरा नजर आयेगा. इसके लिए नगर पंचायत ने ठोस कदम उठाया है. नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार ने बताया कि चार यूरिनल, 10 कूड़ेदान रिक्शा तथा सोलह ठेला का क्रय किया गया है. जिनका जल्द ही इस्तेमाल शुरू कर दिया जायेगा. शहर के ठोस अवशिष्ट के निष्पादन करने के […]
संवाददाता, मीरगंजनये साल में मीरगंज पहले से साफ-सुथरा नजर आयेगा. इसके लिए नगर पंचायत ने ठोस कदम उठाया है. नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार ने बताया कि चार यूरिनल, 10 कूड़ेदान रिक्शा तथा सोलह ठेला का क्रय किया गया है. जिनका जल्द ही इस्तेमाल शुरू कर दिया जायेगा. शहर के ठोस अवशिष्ट के निष्पादन करने के बारे में जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल एन ने बताया कि नगर में उन स्थलों का चयन कर लिया गया है . जहां यूरिनल की लगाने की सर्वाधिक जरूरत है. वहीं संकरी गलियों के लिए कूड़ेदान रिक्शा की सेवा ली जायेगी.