सर्वे विभाग के पास नहीं है 34 गांवों का रिकॉर्ड

-उपनिदेशक ने डीएम को भेेजा पत्र -राजस्व गांवों के अंचल निर्धारण का दिया निर्देश -विभाग करेगा राजस्व गांव की कोडिंग संवाददाता, गोपालगंजबिहार सर्वेक्षण कार्यालय के पास गोपालगंज के 34 गांवों का रिकॉर्ड नहीं है. विभाग के उपनिदेशक अशोक प्रियदर्शी ने डीएम कृष्ण मोहन को पत्र भेज कर राजस्व गांवों का अंचल निर्धारित करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:03 PM

-उपनिदेशक ने डीएम को भेेजा पत्र -राजस्व गांवों के अंचल निर्धारण का दिया निर्देश -विभाग करेगा राजस्व गांव की कोडिंग संवाददाता, गोपालगंजबिहार सर्वेक्षण कार्यालय के पास गोपालगंज के 34 गांवों का रिकॉर्ड नहीं है. विभाग के उपनिदेशक अशोक प्रियदर्शी ने डीएम कृष्ण मोहन को पत्र भेज कर राजस्व गांवों का अंचल निर्धारित करने का निर्देश दिया है. साथ ही अंचल निर्धारण कर सूची एनआइसी बिहार पटना को मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया गया है. उपनिदेशक ने यह भी कहा है कि 34 राजस्व गांव किस अंचल में हैं, इसकी सूचना बिहार सर्वेक्षण को नहीं है. राजस्व गांवों का अंचल निर्धारण कर रिपोर्ट मुहैया करायी जाये, ताकि विभाग की ओर से राजस्व गांवों का कोड निर्माण किया जा सके.इन गांवों का नहीं है रिकॉर्ड रामपुर रुद्र, बालीपुर हिसा, मंगलपुर, हदियां, गंहुआ ,फखरूपुरा, फैजुल्लाहपुर, वालीपुर, मकसुदपुर, गम्हारी, खाप, उसरी, रामपुर टेंगराही, मानिकपुर, रतन चक, दुलारपट्टी, अमही, दुवासा, मठियां, छितौना, बारी बागहां, बभनी केभूम, बगहवां जागिदारी, बगहवां मिश्र, नोनिया छपरा, घोरथ, कुर्थीयां, कोइसा रना, मथैवली, भवानी छपरा, लखन खास, हरपुर, बेलवां, सियाड़ी सहित 34 गांवों के रिकॉर्ड विभाग के पास नहीं है.

Next Article

Exit mobile version