समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

संवाददाता. बैकुंठपुरप्रखंड के बीआरसी में चल रहा साप्ताहिक समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण का समापन हो गया. जिसमें प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों की शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य में समावेशी शिक्षक बना कर ट्रंेड किया गया. इसके माध्यम से बच्चों को मुख्य धारा में शामिल कर उनमें आत्मविश्वास, स्वावलंबी बन कर जीवनयापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

संवाददाता. बैकुंठपुरप्रखंड के बीआरसी में चल रहा साप्ताहिक समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण का समापन हो गया. जिसमें प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों की शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य में समावेशी शिक्षक बना कर ट्रंेड किया गया. इसके माध्यम से बच्चों को मुख्य धारा में शामिल कर उनमें आत्मविश्वास, स्वावलंबी बन कर जीवनयापन के लिए प्रेरित करना तथा प्रारंभिक शिक्षा सुनिश्चित करने का कारगर प्रयास शामिल है. इसमें सिधवलिया के 20 तथा बैकुंठपुर के 20 शिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम का समापन प्रमुख सूरजी देवी, डीडीओ रामराज मांझी ने किया. मौके पर ट्रेनर चंद्रभान राय, कमलेश प्रसाद गुप्ता, संजय प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version