नो पार्किंग में 28 लोगों ने भरा जुर्माना
नो पार्किंग में चस्पाया गया था वाहनों पर नोटिस12 वाहन मालिकों ने एसडीओ कोर्ट में नहीं हुए हाजिरतीन दिन की कोर्ट ने दी मोहलत, नहीं आने पर एफआइआर संवाददाता. गोपालगंजशहर के सड़कों पर नो पार्किंग में पकड़े गये वाहनों में से 28 वाहन मालिकों ने नोटिस के अनुरूप एसडीओ कोर्ट में पहुंच कर किये गये […]
नो पार्किंग में चस्पाया गया था वाहनों पर नोटिस12 वाहन मालिकों ने एसडीओ कोर्ट में नहीं हुए हाजिरतीन दिन की कोर्ट ने दी मोहलत, नहीं आने पर एफआइआर संवाददाता. गोपालगंजशहर के सड़कों पर नो पार्किंग में पकड़े गये वाहनों में से 28 वाहन मालिकों ने नोटिस के अनुरूप एसडीओ कोर्ट में पहुंच कर किये गये जुर्माना को भरा. अपने वाहनों के कागजात दिखाये गये. अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां ने उन्हें शहर के सड़कों पर जहां -तहां पार्किंग नहीं करने की सलाह दी. जबकि 12 वाहन मालिकों ने जुर्माना की राशि जमा करने नहीं पहुंचे. प्रशासन की तरफ से उन पर कानूनी शिकंजा करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ रेयाज अहमद खां ने बताया कि तीन दिनों तक उन्हें अंतिम मौका दिया गया है. इस अवधि में कार्यालय आ कर जुर्माना की राशि नहीं जमा किये तो उन पर न सिर्फ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी बल्कि उनकी वाहन की लाइसेंस रद्द किये जाने के लिए डीटीओ को अनुशंसा भेजी जायेगी.