नकदी एव गहना लेकर बहू फरार
गोपालगंजनकदी एवं गहना लेकर बहू फरार हो गयी है. पीडि़त समर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बैकुंठपुर थाने के महुआ गांव के रामबालक ने बरौली थाना के कोटवां गांव के निवासी अपनी बहू सहित सात लोगों पर आरोप लगाया है कि उसके पुत्र की पत्नी अनिता दो दिन पूर्व उससे मिलने कुछ लोगों आयी. रात […]
गोपालगंजनकदी एवं गहना लेकर बहू फरार हो गयी है. पीडि़त समर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बैकुंठपुर थाने के महुआ गांव के रामबालक ने बरौली थाना के कोटवां गांव के निवासी अपनी बहू सहित सात लोगों पर आरोप लगाया है कि उसके पुत्र की पत्नी अनिता दो दिन पूर्व उससे मिलने कुछ लोगों आयी. रात में सभी ठहरे गये तथा रात में ही 25 हजार नकदी एवं दो लाख का गहना लेकर फरार हो गयी.