बिजली के लिए ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन

यादोपुर : सदर प्रखंड के पतहरा गांव गंडक नदी के किनारे बसा है. यहां वर्ष 2011 से बिजली की उम्मीद लगाये ग्रामीणों का धैर्य बुधवार को टूट गया. ग्रामीण उग्र होकर पहले हंगामा किये बाद में सीएम का पुतला फूंका. बिजली कंपनी के अधिकारियों और जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. विधायक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 5:17 AM
यादोपुर : सदर प्रखंड के पतहरा गांव गंडक नदी के किनारे बसा है. यहां वर्ष 2011 से बिजली की उम्मीद लगाये ग्रामीणों का धैर्य बुधवार को टूट गया. ग्रामीण उग्र होकर पहले हंगामा किये बाद में सीएम का पुतला फूंका.
बिजली कंपनी के अधिकारियों और जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. विधायक के खिलाफ भी लोगों ने नारे लगाये. ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2011 में इस में विद्युतीकरण के लिए ट्रांसफॉर्मर और तार लगा दिये गये. आज तक गांव में बिजली की आपूर्ति नहीं हुई. चार साल पहले लगाये गये पोल की दूरी अधिक होने के कारण अब तार जमीन को छू रहा है.
बिजली कंपनी की लापरवाही से गांव के लोग मायूस हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक सुबास सिंह दावा करते हैं कि विधान सभा क्षेत्र के सभी गांव में विद्युतीकरण हो गया है. प्रदर्शन करने वालों में हरिकेश कुमार यादव, पंकज सिन्हा, अमला मुखिया, विवेक सिंह, रामप्रवेश मुखिया, जंगी मुखिया, मंदीप सिंह आदि के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version