मानवता की पेश की मिसाल
-अपना खून देकर एक महिला की बचायी जान-दूसरों को भी रक्त दान करने की अपील-रक्तदान है महादानसंवाददाता, गोपालगंज नगर के मीडिया हाउस प्रबंधक नौशाद अली ने अपना खून देकर एक निर्धन महिला की जान बचा कर मानवता की एक मिसाल पेश की है. कबिलासवां निवासी बुनियारा खातून सदर अस्पताल में प्रसव कराने को लेकर आयी […]
-अपना खून देकर एक महिला की बचायी जान-दूसरों को भी रक्त दान करने की अपील-रक्तदान है महादानसंवाददाता, गोपालगंज नगर के मीडिया हाउस प्रबंधक नौशाद अली ने अपना खून देकर एक निर्धन महिला की जान बचा कर मानवता की एक मिसाल पेश की है. कबिलासवां निवासी बुनियारा खातून सदर अस्पताल में प्रसव कराने को लेकर आयी थी. खून की कमी के कारण महिला का पूरा शरीर नीला हो गया था. अस्पतालकर्मियों ने कहा कि ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव खून उपलब्ध नहीं है. खून का इंतजाम नहीं जल्द नहीं किया गया, तो वह मर जायेगी. इतना सुनते एक पत्रकार की नजर उस पड़ी. उसने उक्त महिला को खून देने के लिए अपने खून की जांच करायी, लेकिन खून नहीं मिल सका. आनन-फानन में पत्रकार ने हाउस प्रबंधक को सूचना दी. श्री अली ने सदर अस्पताल में पहुंच कर अपना खून चेक कराया. उन्होंने बी पॉजिटिव मिलने के बाद उक्त महिला के लिए एक यूनिट खून दिया. इससे उक्त महिला की जान बच गयी. प्रसव कराने आयी महिला व उसका बच्च स्वस्थ है. मीडिया हाउस प्रबंधक ने कहा कि रक्तदान महादान है. उन्होंने अन्य लोगों से भी खून देकर दूसरों की जान बचाने में मदद करने की अपील की है.