डीइओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण

– प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षक पाये गये अनुपस्थित – डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरणसंवाददाता, गोपालगंज डीइओ अशोक कुमार ने कुचायकोट प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मध्य विद्यालय, सासामुसा में वर्ग छह से आठ के बच्चों के लिए एमडीएम बंद पाया गया. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, मिश्रौली में दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 6:02 PM

– प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षक पाये गये अनुपस्थित – डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरणसंवाददाता, गोपालगंज डीइओ अशोक कुमार ने कुचायकोट प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मध्य विद्यालय, सासामुसा में वर्ग छह से आठ के बच्चों के लिए एमडीएम बंद पाया गया. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, मिश्रौली में दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वरवांवृत्त तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पकड़ी में पोशाक राशि का वितरण नहीं किया गया था. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमुनिया 03.10 में तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विंदवलिया 03.15 में बंद पाया गया. मध्य विद्यालय, भोपतापुर में प्रधानाध्यापक अपनी उपस्थिति बना कर गायब थे तथा दो शिक्षक आकस्मिक अवकाश में थे. एक ही शिक्षक के सहारे विद्यालय चल रहा था. राजकीय मध्य विद्यालय, जलालपुर पश्चिमी में पोशाक राशि का वितरण नहीं हुआ था. राजकीय मध्य विद्यालय, बेलवां का भी औचक निरीक्षण किया गया. डीइओ ने विद्यालय व शिक्षक स्तर पर पायी गयी अनियमितताओं को लेकर संबंधित प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है.बीइओ से भी मांगा गया स्पष्टीकरणप्रखंड में कई विद्यालयों की दयनीय स्थिति के मद्देनजर डीइओ ने बीइओ से भी स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के कतिपय विद्यालयों की दयनीय स्थिति संबंधित बीइओ की उदासीनता का फल है.

Next Article

Exit mobile version