पिकअप की ठोकर से साइकिल सवार घायल
उचकागांव. स्थानीय थाने के अमठा भुवन गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर एक बेलगाम पिकअप की ठोकर से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक अमठा भुवन के शंभु साह का पुत्र बताया गया है. वह सिसवनिया मोड़ जा रहा था. इसी दौरान पिक अप ने ठोकर मार दी. पूर्व पार्षद मोहन […]
उचकागांव. स्थानीय थाने के अमठा भुवन गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर एक बेलगाम पिकअप की ठोकर से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक अमठा भुवन के शंभु साह का पुत्र बताया गया है. वह सिसवनिया मोड़ जा रहा था. इसी दौरान पिक अप ने ठोकर मार दी. पूर्व पार्षद मोहन जी प्रसाद एवं ग्रामीणों ने घायल क ो हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.