हुजूर ! अब तक नहीं मिली आवास की जमीन

जनता दरबार में डीएम ने सुनी फरियाद50 मामलों का हुआ निष्पादन संवाददाता, गोपालगंजहुजूर! अब तक नहीं मिली है आवास बनाने के लिए जमीन. मांझा थाने के कोन्हुआ गांव के फरियादी सुरेश सहनी ने डीएम से फरियाद सुनाते हुए कहा कि हुजूर, अब तक घर बनाने के लिए जमीन नहीं मिली है. इस मामले में मांझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:02 PM

जनता दरबार में डीएम ने सुनी फरियाद50 मामलों का हुआ निष्पादन संवाददाता, गोपालगंजहुजूर! अब तक नहीं मिली है आवास बनाने के लिए जमीन. मांझा थाने के कोन्हुआ गांव के फरियादी सुरेश सहनी ने डीएम से फरियाद सुनाते हुए कहा कि हुजूर, अब तक घर बनाने के लिए जमीन नहीं मिली है. इस मामले में मांझा के सीओ को आवश्यक कार्रवाई किये जाने की निर्देश दिया गया है. भगवानपुर गांव के नवका टोला गांव के रामाशंकर सिंह ने कहा कि गांव के असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट कर जमीन से बेदखल कर दिया गया है. इस प्रकार जनता दरबार में पेंशन, भूमि अतिक्रमण, विद्युत कनेक्शन, इंदिरा आवास, राशन-केरोसिन से संबंधित मामलों को लेकर फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनायी. इस मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, डीइओ अशोक कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण, राधाकांत, मो वसीम, विवेक कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version