सूदखोरी में डूब चुकी है बिहार सरकार : उपेंद्र

लालू के साथ मिल कर विलय की राह में नीतीश बिहार में आपके बल पर राजग की होगी नयी सरकार रालोसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री फोटो न. 20 -उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत करते कार्यकर्ता संवाददाता, गोपालगंज बिहार की जदयू सरकार सूदखोरी में डूब चुकी है. विकास राशि बैंकों में रख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:02 PM

लालू के साथ मिल कर विलय की राह में नीतीश बिहार में आपके बल पर राजग की होगी नयी सरकार रालोसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री फोटो न. 20 -उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत करते कार्यकर्ता संवाददाता, गोपालगंज बिहार की जदयू सरकार सूदखोरी में डूब चुकी है. विकास राशि बैंकों में रख कर उसकी सूद से काम चला रहा है. शिक्षकों के साथ जिस प्रकार का कार्य बिहार सरकार ने किया, वह काफी शर्मनाक है. एक तरफ रेलवे में गैंगमैन की बहाली नीतीश कुमार ने परीक्षा लेकर की, तो शिक्षकों की बहाली डिग्री लाओ, नौकरी पाओ के तर्ज पर की. ये बातें आंबेडकर भवन में आयोजित रालोसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष व मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को कल तक लाठी पिलानेवाली पार्टी नीतीश कुमार बोलते थे. आज उसी पार्टी में शामिल होकर बिहार की सत्ता में काबिज होने का सपना देख रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद अरुण कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश भर के विकास की जो रणनीति बनायी है, वह बिहार सरकार लागू नहीं कर रही है. बिहार में एनडीए की सरकार बनती है, तो गुजरात से भी बेहतर विकास बिहार का होगा. यह तब संभव होगा, जब आप सभी लोग सहयोग करेंगे. बिहार को विकसित करने के लिए आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण है. इस मौके पर जहानाबाद की सांसद डॉ अरुण कुमार, सांसद ललन पासवान, राष्ट्रीय महासचिव मालती कुशवाहा, जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, मनोज यादव, संदीप कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version