कार्यकर्ताओं में जोश भर गये केंद्रीय मंत्री

गोपालगंज. शहर के आंबेडकर भवन में गुरुवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलते हुए उनमें जोश भरने का काम केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने किया. उन्होंने कहा कि दल को दिल में उतारना होगा. संगठन मजबूत करेंगे, तभी हम अपनी दावेदारी विधानसभा में मजबूती से पेश करेंगे. अप्रैल तक प्रत्येक जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:02 PM

गोपालगंज. शहर के आंबेडकर भवन में गुरुवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलते हुए उनमें जोश भरने का काम केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने किया. उन्होंने कहा कि दल को दिल में उतारना होगा. संगठन मजबूत करेंगे, तभी हम अपनी दावेदारी विधानसभा में मजबूती से पेश करेंगे. अप्रैल तक प्रत्येक जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद विधानसभा की रूपरेखा तैयार होगी. कार्यकर्ता ने निकाली बाइक जुलूस गोपालगंज. रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने शहर में बाइक जुलूस निकाल कर अपने लोकप्रिय नेता का स्वागत किया. इससे पहले कार्यकर्ताओं की एक टोली अपने केंद्रीय नेता के जिले में प्रवेश करते ही जोश के साथ स्वागत किया, तो दूसरी टोली शहर में तोरण द्वार लगा बाइक जुलूस निकला.