मिश्र बतराहां में खुलेगी को-ऑपरेटिव बैंक की एटीएम
हथुआ (ग्रामीण). फुलवरिया प्रखंड के मजीरवां कला पैक्स अंतर्गत मिश्र बतराहां में को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा एटीएम खोली जायेगी. नाबार्ड के डीडीएम प्रियरंजन ने बताया कि प्रखंड की सभी पैक्स के कार्यों का मूल्यांकन करने के बाद मजीरवां कला पैक्स की स्थिति बेहतर पायी गयी. इस पैक्स में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अच्छा कार्य किया […]
हथुआ (ग्रामीण). फुलवरिया प्रखंड के मजीरवां कला पैक्स अंतर्गत मिश्र बतराहां में को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा एटीएम खोली जायेगी. नाबार्ड के डीडीएम प्रियरंजन ने बताया कि प्रखंड की सभी पैक्स के कार्यों का मूल्यांकन करने के बाद मजीरवां कला पैक्स की स्थिति बेहतर पायी गयी. इस पैक्स में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अच्छा कार्य किया गया है और अब तक सैकड़ों लोगों के खाते खोले गये. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि इस पैक्स में को-ऑपरेटिव बैंक अपनी एटीएम खोलेगी.