गुणवत्तापूर्ण एमडीएम पर ध्यान देना आवश्यक : एडीएम
– सदर प्रखंड के प्रधानाध्यापकों को मिली ट्रेनिंग- एमडीएम से संबंधित दिये गये दिशा निर्देश फोटो न.7संवाददाता, गोपालगंजविद्यालयों में बन रहे मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) के तहत भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना अति आवश्यक है. यह भोजन बच्चों की जिंदगी के साथ जुड़ा है. यह बात नगर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में […]
– सदर प्रखंड के प्रधानाध्यापकों को मिली ट्रेनिंग- एमडीएम से संबंधित दिये गये दिशा निर्देश फोटो न.7संवाददाता, गोपालगंजविद्यालयों में बन रहे मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) के तहत भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना अति आवश्यक है. यह भोजन बच्चों की जिंदगी के साथ जुड़ा है. यह बात नगर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सदर प्रखंड के प्राइमरी विद्यालयों के एमडीएम के तहत आयोजित ट्रेनिंग के उद्घाटन के क्रम में हेमंत नाथ देव ने कही. उन्होंने इससे संबंधित कई बातों की जानकारी दी तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. डीइओ अशोक कुमार ने मध्याह्न भोजन को लेकर प्रधानाध्यापकों को कई निदेश दिया तथा कहा कि हर हालत में बच्चों के लिए बनाये जा रहे भोजन पर नियम का पालन किया जाय. डीपीओ एमडीएम रमाकांत भक्त, डीपीओ योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर तथा जिला समन्वयक सरोज कुमार तिवारी ने भी इससे संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला तथा जानकारी दी. प्रधानाध्यापकों की दक्षता संवर्धन ट्रेनिंग के आयोजन के दौरान मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार राय, राकेश कुमार यादव, शर्मा राम तथा दुर्गेश्वर नाथ तिवारी ने गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन देने, किचेन शेड की साफ-सफाई, ब्रांडेड तेल-मसाला का उपयोग, खाद्यान्न का सही ढंग से रख-रखाव, मेनू का अक्षरश: पालन, पोषाहार पंजी, रोकड़ पंजी तथा अन्य अभिलेखों का सही संधारण, आइवीआरएस कॉल की जवाबदेही लेना एवं हर तबके की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना आदि विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गयी तथा इससे संबंधित जानकारी व तौर-तरीकों का भी जिक्र किया. उनलोगों ने कहा कि हर हालत में प्रधानाध्यापक विभागीय निदेश व आदेश का पालन करना सुनिश्चित करेंगे.