राज्य में चल रही किसान विरोधी सरकार : सत्येंद्र

29 जनवरी को पटना में मनेगी स्व.रामदेव महतो की जयंती गोपालगंज से भी हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल कालाबाजारियों को संरक्षण दे रही सरकारफोटो न.15बिहार में किसान विरोधी सरकार चल रही है. दिनों दिन कृषि यंत्रों पर मिलने वाली अनुदान राशि घटती जा रही है. उक्त बातें विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा ने प्रेस वार्ता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 7:02 PM

29 जनवरी को पटना में मनेगी स्व.रामदेव महतो की जयंती गोपालगंज से भी हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल कालाबाजारियों को संरक्षण दे रही सरकारफोटो न.15बिहार में किसान विरोधी सरकार चल रही है. दिनों दिन कृषि यंत्रों पर मिलने वाली अनुदान राशि घटती जा रही है. उक्त बातें विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा की बिहार की जनता सरकार के रवैया से क्षुब्ध है. केंद्र के द्वारा बिहार को 11 लाख टन यूरिया का आवंटन दिया गया. जिसमें सात लाख टन की आपूर्ति हो चुकी है. फिर भी किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है. किसान ऊंची कीमत पर यूरिया खरीदने को विवश हैं. राज्य सरकार कालाबाजारियों से मिल कर किसानों की हकमारी कर रही है. यहीं करण है कि धान अधिप्राप्ति की गति काफी धीमी है. उन्होंने कहा कि आगामी 29 जनवरी, 2015 को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में स्व.रामदेव महतो की जयंती मनायी जायेगी .जिसमें केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ,रविशंकर प्रसाद के अलावा प्रदेश भाजपा के वरीय नेता मौजूद रहेंगे. इस मौके पर मकसूदन सिंह कुशवाहा,दुर्गा राय , रामवली शुक्ल ,मनीष किशोर नारायण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version