31 को लगेगा पासपोर्ट सेवा कैंप
दो दिवसीय कैंप में ऑनलाइन आवेदन शुल्क होगा जमा शहर के एमएम उर्दू कॉलेज में लगेगा पासपोर्ट सेवा कैंप संवाददाता. गोपालगंज पासपोर्ट कार्यालय में बढ़ते बोझ के मद्देनजर कैंप लगा कर मामले निबटाये जायेंगे. शहर के एमएम उर्दू महाविद्यालय में कैंप आयोजित किया जायेगा. 31 जनवरी से एक फरवरी तक दो दिवसीय कैंप लगेगा. ऑनलाइन […]
दो दिवसीय कैंप में ऑनलाइन आवेदन शुल्क होगा जमा शहर के एमएम उर्दू कॉलेज में लगेगा पासपोर्ट सेवा कैंप संवाददाता. गोपालगंज पासपोर्ट कार्यालय में बढ़ते बोझ के मद्देनजर कैंप लगा कर मामले निबटाये जायेंगे. शहर के एमएम उर्दू महाविद्यालय में कैंप आयोजित किया जायेगा. 31 जनवरी से एक फरवरी तक दो दिवसीय कैंप लगेगा. ऑनलाइन एआरएन प्राप्त कर आवेदन शुल्क जमा कर सकते हंै. विभागीय स्तर पर कैंप की तैयारी शुरू कर दी गयी है. वरीय उप समाहर्ता वसीय अहमद को पासपोर्ट सेवा कैंप के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. कैंप में अधिक आवेदक पहुंचे, इसके लिए प्रचार – प्रसार कराने की जिम्मेदारी जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी ,सभी बीडीओ व सीओ को दी गयी है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में बढ़ते आवेदनों को देखते हुए कैंप लगा कर मामलों का निबटारा करने का निर्देश दिया गया है. कैंप में सामान्य कोटि के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे. कैंप में तत्काल नवीनीकरण एवं पीसीसी के आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे.