किसान क्लबों को किया गया जागरूक

वैज्ञानिकों ने दिया कृषि की जानकारीकिसान क्लब बदल सकता है कलेवरसंवाददाता. कुचायकोटप्रखंड के भोभिचक गांव में स्थित विभा सेवा संस्थान मे कैंप लगा कर 14 किसान क्लबों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की. जिसका उद्घाटन बीडीओ दृष्टि पाठक ने की. इस मौके पर सिपाया कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ. रेयाज तथा डॉ एसके मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:02 PM

वैज्ञानिकों ने दिया कृषि की जानकारीकिसान क्लब बदल सकता है कलेवरसंवाददाता. कुचायकोटप्रखंड के भोभिचक गांव में स्थित विभा सेवा संस्थान मे कैंप लगा कर 14 किसान क्लबों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की. जिसका उद्घाटन बीडीओ दृष्टि पाठक ने की. इस मौके पर सिपाया कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ. रेयाज तथा डॉ एसके मंडल ने किसान क्लब के जरिये किस प्रकार गांव की तसवीर बदली जा सकती है, इस विषय पर परिचर्चा की. परिचर्चा में किसान सलाहकार धनंजय ओझा, सत्येंद्र उपाध्याय, कुमार हर्ष आदि ने भी भाग लिया.