पिस्तौल भिड़ा सेल्समैन की बाइक लूटी
-चार अज्ञात लूटेरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज संवाददाता.गोपालगंजपिस्तौल भिड़ा कर अपराधियों ने टाटा मोटर्स के सेल्स मैन की बाइक लूट ली है. मांझागढ़ थाना के दानापुर गांव के निवासी तथा टाटा मोटर्स के सेल्स मैन रामजी कुमार गुप्ता गुरुवार की रात्रि 9 बजे अपने कार्यालय से गोपालगंज होते हुए एनएच 28 होकर अपने गांव लौट […]
-चार अज्ञात लूटेरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज संवाददाता.गोपालगंजपिस्तौल भिड़ा कर अपराधियों ने टाटा मोटर्स के सेल्स मैन की बाइक लूट ली है. मांझागढ़ थाना के दानापुर गांव के निवासी तथा टाटा मोटर्स के सेल्स मैन रामजी कुमार गुप्ता गुरुवार की रात्रि 9 बजे अपने कार्यालय से गोपालगंज होते हुए एनएच 28 होकर अपने गांव लौट रहे थे . कि अरार चौक के पास से हीं दो बाइक पर सवार चार अपराधी उसका पीछा करने लगे वे लोग छवहीं के समीप जैसे पहुंचे की ओवर टेक कर उसे रोक दिये वह जैसे रूका की उसके उपर पिस्तौल तान दिये एवं बाइक की चाभी लेकर उसे भगा दिये. अपराधी इसकी बाइक लूट कर फिर गोपालगंज के तरफ लौट गये . वह किसी तरह पुलिस को सूचित कर घटना की जानकारी दी. चार लूटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.