फाइनल में पहुंची देवरिया की टीम

स्व. जी कृष्णैया मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजनबेतिया को 105 रनों से किया पराजितफोटो न. 16संवाददाता. गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित जी कृष्णैया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में यूपी के देवरिया की टीम ने बेतिया को 105 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गये मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:02 PM

स्व. जी कृष्णैया मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजनबेतिया को 105 रनों से किया पराजितफोटो न. 16संवाददाता. गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित जी कृष्णैया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में यूपी के देवरिया की टीम ने बेतिया को 105 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गये मैच में देवरिया की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. निर्धारित 30 ओवरों में पांच विकेट गंवा कर 263 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी बेतिया की टीम 158 रनों पर सिमट गयी. देवरिया की तरफ से राहुल ने 76 तथा दुर्गेश ने 69 रनों की पारी खेली. बेतिया की टीम में फैजल ने सर्वाधिक 43 रन बनाया. मैन ऑफ दी मैच का खिताब देवरिया के राहुल को दिया गया. इस मौके पर निर्णायक की भूमिका में सत्यप्रकाश तथा अमित ने थे.

Next Article

Exit mobile version