श्रमायुक्त से मजदूरों ने लगायी गुहार

गोपालगंजसासामुसा चीनी मिल के दर्जनों मजदूरों ने मजदूर नेता ताहिर हुसैन के नेतृत्व में मजदूरों के हो रहे शोषण को लेकर आवाज उठायी .मजदूरों ने सासामुसा चीनी मिल के रवैये से अवगत कराते हुए श्रमायुक्त, बिहार को पत्र लिख कर न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी. गुहार लगाये जाने वाले मजदूरों में मंजारूल ,वकील अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:02 PM

गोपालगंजसासामुसा चीनी मिल के दर्जनों मजदूरों ने मजदूर नेता ताहिर हुसैन के नेतृत्व में मजदूरों के हो रहे शोषण को लेकर आवाज उठायी .मजदूरों ने सासामुसा चीनी मिल के रवैये से अवगत कराते हुए श्रमायुक्त, बिहार को पत्र लिख कर न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी. गुहार लगाये जाने वाले मजदूरों में मंजारूल ,वकील अहमद ,पिउन, छबिला, सिपाही, शौकत अली, मदन साह, अशरफ अली आदि मौजूद थे.