मंत्री के आगमन पर बढ़ी विद्यालय परिसर की उम्मीदें

संवादाता, मीरगंजजवाहर नवोदय विद्यालय बलेसरा में पहली बार किसी बड़े मंत्री के आने पर विद्यालय परिवार में खुशियों का सैलाब उमड़ते देखा गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अनुपस्थिति में वरीय शिक्षक एच रहमान के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपने स्तर से जो मंत्री महोदय का स्वागत किया उससे मंत्री भी प्रभावित दिखे. विद्यालय के छात्राएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:02 PM

संवादाता, मीरगंजजवाहर नवोदय विद्यालय बलेसरा में पहली बार किसी बड़े मंत्री के आने पर विद्यालय परिवार में खुशियों का सैलाब उमड़ते देखा गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अनुपस्थिति में वरीय शिक्षक एच रहमान के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपने स्तर से जो मंत्री महोदय का स्वागत किया उससे मंत्री भी प्रभावित दिखे. विद्यालय के छात्राएं डिंपल,अंशिका, अंकिता, नीतू, सुजीत, अंजलि, अपराजिता आदि ने स्वागत गान गाकर उनका स्वागत किया. एक तरफ जहा विद्यालय परिवार खुशियों से लोट पोट था वही मंत्री मंत्री महोदय ने भी विद्यालय के हालात के जायजा लेने के बाद कुछ करने की मुद्रा में दिखे. उन्होंने बताया कि विद्यालय परिवार के चेहरे से छलकती खुशी यह बता रही है कि वे मुझसे कितने आशावाद है. दी गई समस्याओं की सूची का अध्ययन कर इसका समाधान का प्रयास किया जायेगा. मात्र चार साल की अवधि में भी विद्यालय का घटिया निर्माण कार्य के कारण खस्ता हाल व जर्जर कमरे, टूटे फूटे सड़क तथा असुरक्षित विद्यालय परिसर से वे चिंतित दिखे. विद्यालय से रवाना होने के पूर्व उन्होंने यहा एक बार और आने का वादा भी किया.