जल संरक्षण जागरूकता को चलेगा अभियान

-हमारा जल, हमारा जीवन पर हुई कार्यशाला -दीप प्रज्वलित कर डीएम ने किया उद्घाटन -जल ग्राम के चयन का दिया गया निर्देशफोटो न.3संवाददाता, गोपालगंजअब जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जायेगा. शनिवार को जिला मुख्यालय के कौशल विकास केंद्र में हमारा जल, हमारा जीवन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 6:02 PM

-हमारा जल, हमारा जीवन पर हुई कार्यशाला -दीप प्रज्वलित कर डीएम ने किया उद्घाटन -जल ग्राम के चयन का दिया गया निर्देशफोटो न.3संवाददाता, गोपालगंजअब जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जायेगा. शनिवार को जिला मुख्यालय के कौशल विकास केंद्र में हमारा जल, हमारा जीवन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन डीएम कृष्ण मोहन ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम ने हमारा जल, हमारा जीवन विषय पर प्रकाश डाला. उन्होंने कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण को लेकर सभी अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं, जल संरक्षण के लिए बनायी गयी कमेटी को जिले में जल स्रोत की उपलब्धता के साथ-साथ जल के उपयोग, जल प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं के बारे में पता लगाने के जिम्मेदारी दी गयी. उपलब्ध जल के स्रोत, जल के उपयोग के तौर-तरीके एवं जिले में जल की समस्याओं को पता लगाने पर जोर दिया गया. इतना नहीं, जल की मांग एवं आपूर्ति का आकलन किये जाने की आवश्यकता जतायी गयी. जिले में एक ऐसे जल ग्राम का चयन किये जाने का निर्णय लिया गया, जहां जल से सर्वाधिक समस्याएं हैं. उस गांव का चयन जल ग्राम में करते हुए जल प्रबंधन तथा गांव को जल की समस्या से निजात दिलाये जाने पर चर्चा की गयी. कार्यशाला में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, वरीय समाहर्ता मो वसीम, एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद, एसडीसी शंकर शरण, डीइओ अशोक कुमार, सीडीपीओ चंदना माधव, उषा मिश्रा, विभा कुमारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version