देवी जागरण में झूमे श्रोता
विजयीपुर. विजयीपुर के माड़र बाजार में शनिवार को देवी जागरण का आयोजन किया गया. चौमुखा निवासी नंदलाल यादव ने देवी जागरण का आयोजन कर अपनी टीम गठित की. बाजार में मंच लगा कर टीम के सदस्यों द्वारा पहली बार देवी जागरण के गीत प्रस्तुत किये गये. इसका उद्घाटन जिला पार्षद अमरेश यादव ने किया. मौके […]
विजयीपुर. विजयीपुर के माड़र बाजार में शनिवार को देवी जागरण का आयोजन किया गया. चौमुखा निवासी नंदलाल यादव ने देवी जागरण का आयोजन कर अपनी टीम गठित की. बाजार में मंच लगा कर टीम के सदस्यों द्वारा पहली बार देवी जागरण के गीत प्रस्तुत किये गये. इसका उद्घाटन जिला पार्षद अमरेश यादव ने किया. मौके पर गायक नागेंद्र उजाला, शैलेश सागर, कामिनी भास्कर, अमित तिवारी, फिल्म कलाकार ब्रजेश बाबू सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.