आधार कार्ड के लिए पैसे मांगा, तो खैर नहीं
गोपालगंज. आधार कार्ड बनाने के नाम पर पैसे मांगनेवाले लोगों की अब खैर नहीं है. डीएम कृष्ण मोहन ने ने सख्त तेवर अपनाते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है. कहा है कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर पैसे मांगने की शिकायतें मिल रही हैं, जबकि यह नि:शुल्क बनाया […]
गोपालगंज. आधार कार्ड बनाने के नाम पर पैसे मांगनेवाले लोगों की अब खैर नहीं है. डीएम कृष्ण मोहन ने ने सख्त तेवर अपनाते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है. कहा है कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर पैसे मांगने की शिकायतें मिल रही हैं, जबकि यह नि:शुल्क बनाया जाता है. जहां भी पैसे लेने की शिकायत मिले, गहनता से उसकी जांच करायी जाये. अगर कोई इसमें संलिप्त पाया जाता है, तो तुरंत एफआइआर दर्ज करा दें. यह भी देखा जाना चाहिए कि जिस क्षेत्र में फर्म काम कर रही है, वहां उसका बैनर लगा हुआ है की नहीं. दूसरे क्षेत्र में अगर कोई आधार कार्ड बनाते पाया जाये, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाये.