शिक्षा विभाग के अधिकारियों को डीएम ने दिया सख्त निर्देश

गोपालगंज: डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी स्थापना राजकिशोर सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना रामाकांत भक्त, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सर्वशिक्षा सूर्य नारायण को सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

गोपालगंज: डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी स्थापना राजकिशोर सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना रामाकांत भक्त, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सर्वशिक्षा सूर्य नारायण को सख्त निर्देश दिया गया है.

उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों के त्वरित निष्पादन के समय जब शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की खोजबीन की जाती है, तो पदाधिकारी मुख्यालय से अनुपस्थित पाये जाते हैं.

इसके कारण मामलों के त्वरित निष्पादन पर कुप्रभाव पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मुख्यालय छोड़ने से पूर्व निश्चित तैर पर डीएम कृष्ण मोहन से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही मुख्यालय छोंड़े, ताकि कार्यों के निष्पादन पर कुप्रभाव नहीं पड़े.

Next Article

Exit mobile version