रेलवे फाटक को अनियंत्रित ऑटो ने किया क्षतिग्रस्त

थावे जंकशन के पास हादसावाहन जब्त, चालक गिरफ्तार संवाददाता, गोपालगंज थावे जंकशन के समीप दक्षिणी रेल फाटक को अनियंत्रित ऑटो ने क्षतिग्रस्त कर दिया. रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त होने की सूचना पाकर रेल पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर जनार्दन शुक्ला ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 5:02 PM

थावे जंकशन के पास हादसावाहन जब्त, चालक गिरफ्तार संवाददाता, गोपालगंज थावे जंकशन के समीप दक्षिणी रेल फाटक को अनियंत्रित ऑटो ने क्षतिग्रस्त कर दिया. रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त होने की सूचना पाकर रेल पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर जनार्दन शुक्ला ने बताया कि अरना बाजार की तरफ से ऑटो तेज रफ्तार में आ रहा था. पैसेंजर ट्रेन संख्या 55109 आ रही थी. इसको लेकर सीवान-थावे के बीच रेलवे फाटक बंद किया गया था. अनियंत्रित ऑटो ने बंद रेलवे फाटक में धक्का मार दिया, जिससे रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर गेट मैन उमेश कुमार पांडेय ने आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपित चालक थावे थाने के पैठानपट्टी निवासी मनोज साह को जेल भेज दिया. इधर, घटना के बाद रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गये हैं. वहीं, रेल विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त फाटक की मरम्मत करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version