मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार
शिक्षण संस्थानों में 24 को होगी सरस्वती पूजा फोटो न. 5 प्रतिमा की अंतिम रुप देता मूर्तिकार गोपालगंज. जैसे – जैसे सरस्वती पूजा नजदीक आ रही है, मूर्तिकार अपनी कला और लगन के साथ मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं. इस बार विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा 24 […]
शिक्षण संस्थानों में 24 को होगी सरस्वती पूजा फोटो न. 5 प्रतिमा की अंतिम रुप देता मूर्तिकार गोपालगंज. जैसे – जैसे सरस्वती पूजा नजदीक आ रही है, मूर्तिकार अपनी कला और लगन के साथ मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं. इस बार विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा 24 जनवरी को होगी. इसको लेकर शहर के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों, छात्रावासों में तैयारी चल रही है. पूजा में छह दिन शेष बचे हंै.