केंद्र के सौतेले व्यवहार से नहीं हो रहा विकास

फोटो 24संवाददाता, उचकागांवकेंद्र का बिहार के प्रति सौतेला व्यवहार के कारण बिहार का विकास नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार जिस तरह से बिहार का विकास करना चाहती थी, उसमें अब केंद्र की मोदी सरकार रोड़ा बन रही है. उक्त बातें हथुआ के विधायक सह जदयू सचेतक रामसेवक सिंह ने हथुआ प्रखंड के कुसौंधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

फोटो 24संवाददाता, उचकागांवकेंद्र का बिहार के प्रति सौतेला व्यवहार के कारण बिहार का विकास नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार जिस तरह से बिहार का विकास करना चाहती थी, उसमें अब केंद्र की मोदी सरकार रोड़ा बन रही है. उक्त बातें हथुआ के विधायक सह जदयू सचेतक रामसेवक सिंह ने हथुआ प्रखंड के कुसौंधी बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के परिसर में आयोजित सम्मेलन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत काफी हद तक कम हुई है, लेकिन केंद्र सरकार की मनमानी के कारण बिहार के लोगों को अब भी महंगे दाम पर डीजल व पेट्रोल मिल रहे हंै. केंद्र सरकार गरीब व किसानों के बजाय पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी है. भाजपा सरकार में आने से पहले काले धन को लाकर देश के हर नागरिक के बीच बांटने का वादा कर रही थी, लेकिन वह वादा चुनाव में ही सीमित रह गया. केंद्र में सत्तारूढ़ होने के बाद भाजपा अपने वादों से मुकर गयी है. सभा को डॉ ललन राय, बबलू मिश्र, दिनेश मिश्र आदि लोगों ने संबोधित किया. मौके पर ललन मांझी, कपिलेदव राम, संजय चौहान, दिग्विजय बैठा, भुलचूल यादव, कृष्णा राम, सुजीत राम आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version