महादलित बस्ती के ग्रामीण करेंगे आंदोलन
संवाददाता.सासामुसाबिजली कंपनी के मनमानी व पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण आजादी के कई दशक बाद महादलित बस्ती में बिजली नहीं पहुंची. इसको लेकर ग्रामीणों मे काफी आक्रोश व्याप्त है. मतेया खास पंचायत के भिवराजपुर दक्षिण टोला (महादलित बस्ती) में आज तक बिजली नहीं पहुंची .ग्रामीण जगन बैठा ,धनेश कुमार बैठा , राम प्रसाद साह ,अमरजीत […]
संवाददाता.सासामुसाबिजली कंपनी के मनमानी व पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण आजादी के कई दशक बाद महादलित बस्ती में बिजली नहीं पहुंची. इसको लेकर ग्रामीणों मे काफी आक्रोश व्याप्त है. मतेया खास पंचायत के भिवराजपुर दक्षिण टोला (महादलित बस्ती) में आज तक बिजली नहीं पहुंची .ग्रामीण जगन बैठा ,धनेश कुमार बैठा , राम प्रसाद साह ,अमरजीत पंडित , मुकेश बैठा ,शंभु बैठा इत्यादि ने बताया कि कई वर्षों पूर्व बिजली के पोल व तार लगाये गये . परंतु ट्रांसफॉर्मर नहीं होने से यह महादलित बस्ती आज भी अंधेरे में है . ग्रामीण का आरोप है कि ट्रांसफॉर्मर के लिये गांव से चंदा लेकर ट्रांसफॉर्मर लगाने की कहा गया परंतु चंदा नहीं मिलने के कारण ट्रांसफॉर्मर नहीं लग सका . महादलित बस्ती बिजली से वंचित होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है . ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया तो महादलित बस्ती के ग्रामीण आंदोलन करेंगे.