मुकदमे की भय से प्रेमिका के पैरों में गिरा प्रेमी

गोपालगंज. …और शादी से इनकार करते ही प्रेमिका ने प्रेमी पर मुकदमे की धमकी दी, तो प्रेमी की होश उड़ गये. सीधे वह प्रेमिका के पैरों में गिर पड़ा तथा शादी करने की बात मानते हुए परिजनों को मनाने की बात कही है. शादी की बात पर प्रेमिका शांत हुई. बताते चलें कि नगर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 9:02 PM

गोपालगंज. …और शादी से इनकार करते ही प्रेमिका ने प्रेमी पर मुकदमे की धमकी दी, तो प्रेमी की होश उड़ गये. सीधे वह प्रेमिका के पैरों में गिर पड़ा तथा शादी करने की बात मानते हुए परिजनों को मनाने की बात कही है. शादी की बात पर प्रेमिका शांत हुई. बताते चलें कि नगर थाने के राजेंद्र नगर मुहल्ले के प्रदीप कुमार सिधवलिया थाना क्षेत्र की छात्रा को पिछले डेढ़ वर्षों से प्रेम जाल में फंसा कर शादी की झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा. इधर, प्रेमी के परिजन उसकी शादी कहीं और तय करने लगे, तो प्रेमिका को इसकी भनक लग गयी. वह प्रेमी एवं उसके पिता के खिलाफ मुकदमे के लिए थाना पहुंची. सूचना मिलते ही प्रेमी प्रदीप कुमार प्रेमिका को मनाने की कोशिश की, लेकिन शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका का रौद्र रूप देख कर प्रेमी उसके पैरों में गिर पड़ा तथा परिजनों को मना कर उससे विधिवत शादी करने की बात कही है. प्रेमिका का कहना है कि वह कमला राय कॉलेज में बीए की छात्रा है. ट्रेन से पढ़ने आने-जाने के दौरान प्रदीप से परिचय हुआ. दोनों करीब आये. बात शादी तक पहंुच गयी. प्रेमी उसे अपने किसी रिश्तेदार के घर ले जाता तथा शारीरिक संबंध बनाता रहा. थावे मंदिर में घूमने गये, तो प्रेमी ने मंदिर में उसके माथे में सिंदूर लगा कर शादी भी कर ली है. इधर, प्रेमी उससे कटने लगा था. वह प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाही थी, जहां प्रेमी ने उसके पैरों मे गिर शादी करने की बात कही है.